ददरी मेला की तैयारी पर मातहतों संग डीएम ने किया मंथन, दिए कड़े निर्देश

संतोष शर्मा की रिपोर्ट :

बलियाः ऐतिहसिक ददरी मेला की भव्यता के अनुसार उसकी पूरी तैयारी प्रशासन व नगरपालिका कर रहा है। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों, समाजसेवी व व्यापारियों संग मंगलवार को बैठक कर मेले की तैयारी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ददरी मेला अपने आप में ऐतिहासिक धरोहर है। मेले से सम्बन्धित हर व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए। इस बावत समाजसेवी व व्यापारियों ने भी आम जनता व व्यापारियों के हित में जरूरी सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि झूला व अन्य खतरनाक मनोरंजन के साधनों के लगाने से पहले तकनीकी टीम जांच कर ले। सुरक्षा के मानकों का पूरा ख्याल रहे।


कार्तिक पूर्णिमा पर होगी मुकम्मल व्यवस्था

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के साथ सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दिन लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था होगी। स्नानार्थियों की भीड़ के दृष्टिगत डीएम ने रेलवे को स्पेशल ट्रेन व रोडवेज को पर्याप्त बसों की व्यवस्था करने को कहा। घाट पर कपड़ा बदलने के लिए पर्याप्त टेंट व लोगों पर निगरानी रखने के लिए जगह-जगह वाॅच टाॅवर लगाने के निर्देश दिए। रास्ते में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो। कोतवाल शशिमौलि पांडेय ने पानी में गश्ती के लिए दस नावों की व्यवस्था करने व मेले में खोया-पाया केंद्र स्थापित करने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी ने नगरपालिका को यह व्यवस्था करने का निर्देश दिया। विशेष स्नान के दिन गोताखोर भी वहां मौजूद रहेंगे। गहरे पानी के पास बैरिकेटिंग कराने को कहा, ताकि कोई अनहोनी न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम, सत्संग आदि नदी से सौ मीटर की दूरी पर ही होंगे।


कंट्रोल रूम की होगी स्थापना

जिलाधिकारी ने कहा कि मेेले में एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना होगी। नगरपालिका के ईओ को निर्देश दिया कि इसकी स्थापना कर नम्बर का प्रचार प्रसार सूचना विभाग के माध्यम से कराएं, ताकि इसके माध्यम से लोगों की दिक्कतों को कम किया जा सके।

मेले में खुलेगी बैंक शाखा, टिकट काउंटर भी होगा

ददरी मेले में यात्रियों की सहूलियत के लिए मेले में ही टिकट काउंटर खोलने के निर्देश दिए। साथ ही मेला व्यापारियों की सुविधा के लिए स्टेट बैंक की एक अस्थाई शाखा भी खोलने को कहा। मेले के दृष्टिगत यात्रियों के लिए ट्रेन व रोडवेज के अधिकारी को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। स्नान के दिन तो डेढ़ सौ से अधिक बस व पांच स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं।


पशु व्यापारियों को जारी होगा अनुज्ञा पत्र

पशु मेले में आने वाले व्यापारियों के पहुंचने, ठहरने व उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। मेले में पशु ले आते समय बीच में कोई बाधा नहीं आए, इसके लिए अनुज्ञा पत्र जारी करने की कार्यवाही पहले से ही करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने इस कार्य को समयान्तर्गत पूरी गंभीरता से करने की हिदायत दी। मेले में हर जरूरी दवाओं संग चिकित्सकों की तैनाती के निर्देश दिए।

दीपावली, धनतेरस व छठ पूजा को लेकर दिए निर्देश

दीपावली, धनतेरस व छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बैठक की। अग्निशमन विभाग, बिजली, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की अहम जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हुए गंभीरता से दायित्व निर्वहन करने को कहा। छठ त्योहार के दिन पुलिस को घाट व रास्तों पर नजर रखने को कहा।


खरीददारी का समय होने के नाते बाजार में सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। पुलिस हमेशा चक्रमण करती रहे। उचक्कों पर नजर रखी जाए। सभी एसडीएम से कहा कि पटाखा दुकान का लाइसेंस देने से पहले विद्युत सुरक्षा, अग्निशमन विभाग की आख्या जरूरी ले लें। बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि ढ़ीले तारों को ठीक करा दें।

पटाखारहित दिवाली मनाने को दिलाई जाएगी शपथ


जिलाधिकारी ने बताया कि दिवाली पर प्रदूषण को कम करने के दृष्टिगत सभी कार्यालयों व विद्यालयों में पटाखारहित दीपावली मनाने की शपथ दिलाई जाएगी। कहा कि सभी धमाकेदार पटाखों से होने वाले नुकसान को सब जानते हैं। इस लिहाज से सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश हैं कि अधिकारी अपने कार्यालय में इसकी शपथ दिलाएंगे। बीएसए को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में भी इसके लिए बच्चों को बताया जाए। उनको प्रदूषण व उससे होने वाले नुकसान की जानकारी दी जाए। ऐसे अभियान से ही प्रदूषण को कम किया जा सकता है।

यात्रियों की सुरक्षा को पुलिस रहेगी मुस्तैद

एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने कहा कि दीपावली पर बाहर से ज्यादे संख्या में लोग घर आते है। इसलिए त्योहार के दिन व एक दिन पहले तक रोडवेज व स्टेशन पर भीड़ लगती है। सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रेलवे व बस स्टेशन पर तकड़ी निगरानी रखेंगें। यह भी बताया कि शहर में ट्रैफिक प्लान बनाया जाएगा। नगरपालिका को निर्देश दिया कि धनतेरस के समय शहर में अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था जरूर हो। दुकानदार भी अतिक्रमण नहीं करें। हर दुकानों में अग्निसुरक्षा यंत्र अनिवार्य रूप से हो।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *