आईएफएटी इण्डिया-2017 के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार, पर्यावरण से जुड़ी तकनीकों के लिए सबसे बड़ा ट्रेड शो

नई दिल्ली : आईएफएटी इण्डिया 2017 का आयोजन 26 से 28 सितम्बर 2017 के बीच बाॅम्बे कन्वेन्शन एण्ड एक्ज़हीबिशन सेंटर, गोरेगांव में किया जाना है। हैदराबाद और अहमदाबाद में शानदार ओपनिंग के बाद आयोजनकर्ता नई दिल्ली में 1 सितम्बर 2017 को ट्रेड शो के प्रोमोशनल टूर का आयोजन करेंगे, जिसमें पर्यावरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों के बारे में जागरुकता पैदा करने का प्रयास किया जाएगा।

आईएफएटी इण्डिया 2017 एक तीन दिवसीय शो है, जिसमें 18 देशों से 170 से अधिक प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की सम्भावना है। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले दिग्गजों में शामिल एल एण्ड टी, आयन एक्सचेंज, रैम्की, एक्सेप्टेन्स ग्रुप, एंड्रैस़हाॅसर, एक्सेल, किरलोस्कर ब्रदर्स, किशोर पम्पस, टाटा प्रोजेक्ट्स, विलो, सीमेन्स, लैनज़ैस, एस्ट्रल पाॅली, ज़ायलम, सीआरआई पम्प्स, एलजी कैम, विप्रो वाॅटर आदि। 2017 संस्करण में चीन, जर्मनी, आॅस्ट्रिया और स्विट्ज़रलैण्ड के मंडप शामिल होंगे।

मेले में टेकनिकल प्रेज़ेन्टेशन, पैनल चर्चाएं और ट्युटोरियल्स आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भारत एवं विदेशों से उद्योग जगत के विशेषज्ञ अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। शो के साथ-साथ प्रशिक्षण, लाईव डेमोन्स्ट्रेशन, प्रोडक्ट प्रेज़ेन्टेशन और स्किल काॅन्टेस्ट (कौशल प्रतियोगिता) आदि के लिए भी एक समर्पित क्षेत्र होगा। भारतीय परिवेश में कुशल कार्यबल की कमी दूर करना तथा प्रतिभा को बढ़ावा देना एक्टिव लर्निंग सेंटर का मुख्य उद्देश्य है।

मैस्से म्युनशेन इण्डिया के सीईओ भुपिन्दर सिंह ने कहा, ‘‘भारत की राजधानी होने के नाते नई दिल्ली प्रोमोशनल टूर के लिए महत्वपूर्ण स्टाॅप है। हमें खुशी है कि हम यहां भारत के अग्रणी ओद्यौगिक मंच पर हैं। हम क्षेत्र से जुड़े सभी निवेशकों, निती निर्माताओं तथा पर्यावरण समुदाय को आमंत्रित करते हैं कि सितम्बर में मुम्बई में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लें। आईएफएटी में प्रदर्शित की लाने वाली तकनीकें और समाधान विशेष रूप से भारतीय बाज़ार के लिए तैयार किए गए हैं तथा उत्तरी भारत के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।’’

विशेषज्ञों के अनुसार नई दिल्ली भारत के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शुमार है। यह पर्यावरण प्रदूषण, अपर्याप्त जल आपूर्ति तथा ठोस व्यर्थ यानि बड़ी मात्रा में कूड़े जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। सरकार ने कई प्रोग्राम शुरू किए हैं जैसे स्मार्ट सिटी मिशन, राष्ट्रीय गंगा सफाई अभियान, स्वच्छ भारत अभियान जो पर्यावरणी इंजीनियरों और निवेशकों के लिए आहृान हैं। नमामि गंगे जैसे परियोजनाओं हेतू पर्यावरण के लिए अनुकूल, आर्थिक दृष्टि से व्यवहार्य प्रक्रियाओं और प्रणालियों की आवश्यकता है। ऐसे में जल, सीवेज, व्यर्थ और रीसाइक्लिंग से जुड़े समाधान पेश करने वाला आईएफएटी इण्डिया इन सभी समस्याओं का हल प्रस्तुत करेगा। शो में निम्नलिखित क्षेत्रों को कवर किया जाएगाः जल निष्कर्षण एवं उपचार, सीवेज उपचार, जल वितरण, कूड़े का निपटान और पुनः चक्रीकरण, व्यर्थ पदार्थों से उर्जा उत्पादन, उर्जा प्रभावी तकनीकें, जल प्रदूषण के समाधान, पुरानी साईट्स का शोधन, मिट्टी का उपचार आदि। मेले में नगरपालिकाओं, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, जल बोर्ड आदि के लिए समाधानों की व्यापक रेंज प्रस्तुत की जाएगी।

शो उद्योग जगत के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और कारोबार दिग्गजों को पर्यावरण से जुड़े मुद्दों, चुनौतियों और समाधानों पर चर्चा का मौका प्रदान करेगा। ट्रेड शो के अलावा आईएफएटी इण्डिया अपने साझेदारों के साथ कई इन्टरैक्टिव कार्यक्रम भी आयोजित करेगा जैसे -एसडीजी द्वारा एयर क्वालिटी मैनेजमेन्ट वर्कशाॅप; आईएसडब्ल्यूए द्वारा व्यर्थ प्रबन्धन में उद्यमशीलता पर कार्यशाला; जीआईज़ैड, जर्मन बायोगैस एसोसिएशन और भारतीय बायोगैस संघ द्वारा बायोगैस पैनल; स्किल काउन्सिल फाॅर ग्रीन जाॅब्स, जीआईज़ैड और डीडब्ल्यूए द्वारा वाॅटर स्किल काॅम्पिटिशन।

आईएफएटी इण्डिया के सहयोग से पर्यावरण तकनीकों पर आधारित सम्मेलन भी आयोजित करेगा, जिसमें स्थायी विकास के संदर्भ में वायू प्रदूषण, ठोस व्यर्थ प्रबन्धन और शहरी जल प्रबन्धन जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला जाएगा। इस संस्करण में बिजनेस टू गवर्नमेन्ट फोरम का भी आयोजन किया जाएगा जो नई परियोजनाओं की घोषणा तथा पर्यावरण क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों की जानकारी के लिए एक आदर्श मंच की भूमिका निभाएगा।

आईएफएटी इण्डिया के बारे में

आईएफएटी इण्डिया जल, सीवेज, व्यर्थ एवं नव्यकरणी सेगमेन्ट्स में प्रोद्यौगिमी एवं सेवाओं के लिए देश का अग्रणी पर्यावरणी कारोबार मेला है। पिछले साल की प्रदर्शनी ने तकरीबन 6100 वर्गमीटर क्षेत्रफल को कवर किया, जिसमें 16 देशों से 143 प्रदर्शकों और 14 देशों से 51187 कारोबार आगंतुकों ने हिस्सा लिया। कारोबार मेले का आयोजन हर साल मुम्बई के बाॅम्बे एक्ज़हीबिशन सेन्टर में किया जाता है- अगले कार्यक्रम का आयोजन 26 से 28 सितम्बर 2016 के बीच किया जाना है।

आईएफएटी वल्र्डवाईड के बारे में

पर्यावरण प्रोद्यौगिकी पर आधारित कार्यक्रमों के आयोजन में मैस्से म्युनशेन की दक्षता न केवल आईएफएटी में बल्कि दुनिया भर में आयोजित की जानी वाली अन्य अन्तरराष्ट्रीय कारोबार प्रदर्शनियों में भी दिखाई देती है। इसके स्पैक्ट्रम में शामिल हैं जोहान्सबर्ग में आईएफएटी अफ्रीका, इस्ताम्बुल में आईएफएटी युरेशिया, मुम्बई में आईएफएटी इण्डिया और शंघाई में आईई एक्सपो।

मैस्से म्युनशेन

मैसे म्युनशेन दुनिया की अग्रणी कारोबार मेला आयोजनकर्ता कम्पनियों में से है। यह म्युनिख और विदेशों में हाईटेक उद्योगों पर तकनीबर 50 ट्रेड शो आयोजित करती है। हर साल 50,000 से ज़्यादा प्रदर्शक और लगभग तीन मिलियन आगंतुक मैस्से म्युनशेन एक्सीबिशन सेन्टर, आईसीएम- इन्टरनेशनल काॅन्ग्रेस सेन्टर म्युनशेन एवं एमओसी वेरानस्टालटुंग्ससेन्टर म्युनशेन में आयोजित 200 कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। इसके अलावा मैस्से म्युनशेन इन्टरनेशनल चीन, भारत, तुर्की, दक्षिणी अफ्रीका और रूस में भी ट्रेड शो आयोजित करता है। यूरोप, एशिया, अफ्रीका सहयोगी कम्पनियों और 100 से ज़्यादा देशों में 70 से ज़्यादा विदेशी प्रतिनिधियों के साथ इसकी दुनिया भर में सशक्त मौजूदगी है।

मैस्से म्युनशेन इण्डिया के बारे में

अन्तरराष्ट्रीय रणनीति के साथ मेस्से म्युनशेन ने भारत में अपनी कम्पनी की स्थापना भारत में सितम्बर 2007 में की, जिसका पंजीकृत कार्यालय मुम्बई में है।आईएफएटी इण्डिया प्रा लिमिटेड का गठन मैस्से म्युनशेन को सहयोग प्रदान करने के प्रयोजन से किया गया है ताकि यह भारत में अपनी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित कर सके। मैस्से म्युनशेन इण्डिया द्वारा आयोजित कारोबार मेलों में शामिल हैं एनालिटिका एनाकोन इण्डिया, इलेक्ट्रोनिका इण्डिया, प्रोडक्ट्रोनिका इण्डिया, ड्रिंक टेकनोलोजी इण्डिया, लेज़र वल्र्ड आॅफ फोटोनिक्स इण्डिया, इंटरसोलर इण्डिया, इण्डिया लैब एक्सपो, आईएफएटी इण्डिया और इण्डियन सेरेमिक्स। आने वाले सालों में अन्तरराष्ट्रीय विस्तार रणनीति को ध्यान में रखते हुए मैस्से म्युनशेन इण्डिया में कई अन्य क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *