चंदौली : खूंखार मगरमच्छ को वन विभाग ने पकड़ा

चन्दौली : स्थानीय क्षेत्र के कुंडा हेमैया मार्ग पर हथिनी कक्ष सं०चार से वन विभाग ने बीती रात एक लगभग नौ फूट लम्बे खूखांर मगरमच्छ को  काफी जद्दोजहद के बाद पकडने मे सफलता पायी है,जिसे सुबह वनाधिकारी के नेतृत्व मे  औरवाटांड बांध मे स्वच्छंद विचरण के लिए छोड दिया गया।इस सम्बन्ध में बताया गया कि रात लगभग बारह बजे के आस पास किसी राहगीर ने डायल सौ०को फोन पर सूचित किया की एक बडा मगरमच्छ मुख्य मार्ग पर मौजूद है जिस पर डायल सौ०ने फोन से ही वन विभाग को अवगत कराया,सूचना मिलते ही वनक्षेत्राधिकारी रेंजर चकिया तारा शंकर यादव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम बताये गये स्थान पर पहुच कर काफी मशक्कत के बाद रात लगभग दो बजे उक्त मगरमच्छ को पकडने में सफलता पायी जिसे सोमवार की सुबह डीएफओ के निर्देश पर औरवाटांड बाध में छोडा गया।इस पूरे अभियान मे वन विभाग के वनाधिकारी रेंजर तारा शंकर यादव,वन दरोगा टी.पी सिंह,वन रक्षक योगेन्द्र प्रसाद,वन रक्षक जय प्रकाश यादव,वन रक्षक अंबुज तिवारी शामिल रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *