अमरनाथ यात्रियों से स्वास्थ्य विभाग का भद्दा मजाक, श्राईन बोर्ड कश्मीर तक भेजी गलत सूचना

संतोष यादव की रिपोर्ट :

सुल्तानपुर : जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन अस्पताल के बजाय साकेत गन हाउस पर बैठ रहे हैं। यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह सीएमएस कार्यालय का सूचना पट बोल रहा है। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ विभाग का यह एक भद्दा मजाक है। यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए छह डाक्टरों का एक पैनल बनाया गया है, जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों के साथ-साथ अमरनाथ श्राईन बोर्ड तक भेजी गयी है। अस्पताल में चिकित्सक की अनुपस्थिति पर जब उनका फोन मिलाया जाता है तो उनका फोन गन हाउस पर उठता है,तब परीक्षण कराने आये श्रद्धालु परेशान हो जाते हैं। सीएमएस ने इसे लिपिकीय आैर मामूली बात बताया है। 

जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.योगेंद्र यति ने विगत् सात मार्च 2018 को पत्र संख्या-11एफ 1362 के जरिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश के महा निदेशक को सूचित किया है कि उनके पत्र 19 फरवरी 2018 के संबंध में अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए छह डाक्टरों की कमेटी गठित कर दी गयी है। पत्र में आगे लिखा है कि कमेटी मे वरिष्ठ फिजीशियन डा. ए. के.सिंह सेंगर,वरिष्ठ फिजीशन डा.एस.सी.गुप्ता,आर्थो सर्जन डा.पी.के.राय , पैथालाजिस्ट डा.स्कन्द कुमार पांडेय,नेत्र सर्जन डा.श्याम भार्गव आैर सर्जन डा.रमेश कुमार शामिल हैं। पत्र में सभी चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर भी दिये गये हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि पत्र में वरिष्ठ फिजीशियन डा.एस.सी.गुप्ता का मोबाइल नम्बर 9415169121 दर्शाया गया है। इस पत्र की प्रतियां सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन,अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण फैजाबाद मंडल के साथ-साथ श्री अमरनाथ जी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजभवन श्रीनगर जम्मू कश्मीर तक भेजी गयी है। इस पत्र को बकायदा विभाग के सूचना पट पर भी लगाया गया है। नये नियमों के मुताबिक अब यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं पर इन सभी चिकित्सकों से परीक्षण कराने के उपरांत मुख्य चिकित्साधीक्षक से स्वास्थ्य संबंधी प्रमाणपत्र लेना होता है,तब कहीं जाकर श्रद्धालु यात्रा के लिए आगे जा पायेंगे।

अस्पताल में इन दिनों बड़ी संख्या में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को जब डाक्टर नहीं मिलते तो वह चिकित्सक के मोबाइल पर फोन करते हैं,लेकिन डाक्टर गुप्ता के नंबर पर फोन करने वाले श्रद्धालुओं की काल साकेत गन हाउस पर पहुंच रही है। वहां का जवाब सुनकर यात्रा पर जाने वाले भोले के भक्त भी हैरान आैर परेशान हैं। इस संबंध में जब मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.योगेंद्र यति से बात की गयी तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि यह लिपिकीय त्रुटि है। डा.यति ने आगे बताया कि डा.गुप्ता का मोबाइल नम्बर 9415169131 है। हालांकि एक माह बीत जाने के बाद भी सूचना पट पर गलत नंबर वाला पत्र लगा हुआ है। 

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *