नई दिल्ली : फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री का शव होटल के कमरे में मिलने से जहाँ आसपास के इलाके में सनसनी मच गई, वहीँ इस घटना से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। जिस अभिनेत्री का शव होटल के कमरे में मिला है, वो शव बंगाली फिल्मों की मश्हूर अभिनेत्री पायल चक्रवर्ती का है। पायल का शव सिलिगुड़ी स्थित एक होटल में संदिग्ध हालात में मिली है। शुरुआती जांच में उसके आत्महत्या करने का शक है।
होटल स्टाफ के मुताबिक, पायल को बुधवार सुबह गंगटोक के लिए निकलना था, लेकिन शाम तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। दरवाजा अंदर से बंद था। अभिनेत्री के पिता प्रबीर गुहा ने बताया कि पिछले दिनों पायल का तलाक हो गया था। इसके बाद वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लगी थी। पायल का एक बेटा है।
