उड़ते हुए प्लेन में बच्चे ने लिया जन्म, अब पूरी जिंदगी मुफ्त होगी हवाई यात्रा

नई दिल्ली : उड़ते प्लेन में जन्म लेने वाले एक बच्चे को एयरलाइन्स कंपनी ने नायब तोहफ़ा दिया है, जिसकी लोग खूब सराहना कर रहे हैं। इस बच्चे के लिए एयरलाइन्स कंपनी ने ताउम्र मुफ्त हवाई सफ़र का एलान किया है, मतलब ये बच्चा अब जिन्दगी भर मुफ्त में हवाई सफ़र का लाभ ले पायेगा।

दरअसल जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9W569 ने शनिवार देर रात 2 बजकर 55 मिनट पर दम्मम से कोच्चि के लिए उड़ान भरी थी। बीच एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। चालक दल के सदस्यों ने मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति की घोषणा की और उड़ान को मुंबई की ओर मोड़ दिया।

विमान जब अरब सागर के ऊपर था, तब विमान के चालक दल के सदस्यों और केरल जा रही एक नर्स की मदद से महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। विमान मुंबई में उतरा और मां एवं बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया। विमान उसके बाद अपने गंतव्य कोच्चि के लिए रवाना हुआ और 90 मिनट की देरी से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर वहां पहुंचा।

जेट एयरवेज ने कहा है कि चूंकि उसके विमान में पहली बार किसी बच्चे का जन्म हुआ है, इसलिए इस बच्चे को पूरी जिंदगी किसी भी यात्रा के लिए जेट के विमान में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *