महिला सुरक्षा में नाकाम मोदी-योगी इस्तीफा दें – अजय राय

चन्दौली : मजदूर किसान मंच की चकिया के बैठक में महिलाओं के खिलाफ बढते अपराधों को लेकर चिंता व्यक्त की गई तथा हाल ही में देश में छोटी बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी को लेकर रोष प्रकट किया गया।

स्वराज अभियान के नेता व मजदूर किसान मंच के जिला प्रभारी अजय राय  ने कहा कि  ‘बेटी बचाओ ‘ और  ‘ बहुत हुआ बलात्कार का वार – अबकी बार मोदी सरकार ‘ का नारा देने वाली भाजपा की सरकारों में महिलाएं और  छोटी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। दिल्ली में निर्भया कांड हुआ तो देश की जनता ने दोषियों को सजा की मांग को लेकर तिरंगे के साथ प्रदर्शन किया  और  अब  कश्मीर के कठुआ में छोटी बच्ची आसिफा के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार करने वाले दोषियों  के पक्ष में भाजपा के कार्यकर्ता  और मंत्री तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।  यह हमारे देश तथा समाज के लिए बेहद शर्मनाक बात है।

उन्होने कहा कि मोदी सरकार मेें  पूरे देश और प्रदेश में महिलाओं , बच्चियों , दलितों , आदिवासियों , अल्पसंख्यकों और  समाज के कमजोर तबकों  का आखेट किया जा रहा है।  उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में सरकार के संरक्षण के कारण  अपराधियों , लंपटों और समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं। उन्नाव की घटना  ने यह साबित कर दिया है। देश का आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि आम जनता,  महिलाओं , कमजोर तबके को सुरक्षा देने में असमर्थ मोदी और योगी इस्तीफा दें।

उन्होने कहा कि योगी सरकार  बलात्कारियों को खुला संरक्षण  दे रही है।बलात्कारियों के  ऊपर लगे मुकदमों को वापस ले रही है। ताजा उदाहरण  स्वामी चिन्मयानंद के ऊपर से केस वापस ले लिया गया जबकि मुकदमा  अदालत में है और ट्रायल चल रहा है यानि सरकार को अदालतों में भी विश्वास नहीं है। सरकार का चिन्मयानंद से मुकदमा वापस लेने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है इससे बलात्कारियों के हौसले बुलंद होगें।

बैठक में  विजयी राम ,अमर बहादुर ,रमेश ,तवरेज ,मारकण्डेय राम ,गिरजा ,राम मुरत पासवान ,आदि कार्यकर्त्ता शामिल रहे !

About Kanhaiya Krishna

Check Also

UPSESSB TGT 2021: बोर्ड ने जारी किया Result, फाइनल रिजल्ट इतनी जल्दी जारी कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया

UPSESSB TGT 2021: बोर्ड ने जारी किया Result, फाइनल रिजल्ट इतनी जल्दी जारी कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया

UPSESSB TGT 2021 UPSESSB TGT Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने …

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ (22 अक्टूबर 1900 – 19 दिसम्बर 1927) भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के स्वतंत्रता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *