मुसलाधार बारिश के दौरान 5 महिलाओं के साथ घटी दिल दहला देने वाली घटना

मुंबई : महराष्ट्र में मानसून के आगमन के साथ ही प्रदेश भर के तकरीबन सभी जिलों में बारिश हुई, जिनका लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया. बारिश के साथ ही लोगों को जहाँ गर्मी से राहत मिली, वहीँ किसानों के चेहरे पर भी खुशियाँ देखी गयी, लेकिन 5 महिलाओं के लिए बारिश काल बनकर बरसी. आइये बताते हैं कि पूरा माज़रा क्या है.

दरअसल नांदेड़ जिले के उमरी तहसील के कारला माल गांव में सोमवार की शाम मुसलाधार बारिश के बीच 5 महिलाओं के साथ दर्दनाक घटना घटी. दरअसल शाम को बारिश के दौरान पांचों महिलाएं तूफान बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छुपने के लिए गई थीं, पर इन पांचों महिलाओं को पता नहीं था, तूफानी बारिश में पेड़ के नीचे जाना उनकी जान के लिए घातक हो सकता था।

महिलाओं को शायद यह जानकारी नहीं थी कि बिजली जब गिरती हो तो सीधे पेड़ों पर ही गिरती है जो इन सभी महिलाओं के लिए जानलेवा साबित हुई। बारिश रुकने के बाद पास से गुजरने वाले राहगीरों को पेड़ के नीचे मृतक महिलाओं की लाश दिखाई दी. तुरंत सभी महिलाओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया पर उपचार से पहले ही महिलाओं की मौत हो चुकी थी। नागरिकों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

इस घटना में रेखा पवले (उम्र 33), शोभा भुताले (उम्र 45), शोभा जाधव (उम्र 40), शेषाबाई गंगवणे (उम्र 45) और मोहनाबाई सोनवणे (उम्र 48) की बिजली गिरने से मौत हो गई है। इस घटना से परिजनों में मातम का माहौल फैल गया है। लोगों के अनुसार, पांचों महिलाएं घर से बाहर घरेलू काम के लिए निकली थीं। घर लौटते समय शाम में जोरदार हवाएं और तूफानी बारिश शुरू हो गई।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *