‘PM मोदी ही देश के तरक्की करने में सक्षम’ 

राकेश पाण्डेय की रिपोर्ट

लौरिया (पश्चिम चंपारण) : केंद्र सरकार सभी तबके के लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है. इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी विभिन्न योजनाओं को धरातल पर ला चुके हैं ताकि कोई व्यक्ति भूख से पीड़ित ना हो. उक्त बातें थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव में स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित चौपाल में भाजपा नेत्री व नरकटियागंज विधानसभा से प्रत्याशी रही रेणु देवी ने कही.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. आज देश ही नहीं विदेशों में भी बड़े-बड़े शासक उन्हें अपना आइकॉन मान रहे हैं. पीएम ने सभी वर्गों के लोगों का बैंकों में खाता खुलवाया. BPL धारियों को उजाला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया तो ₹12 में दो लाख का बीमा करवाया. बिना गारंटर के कम ब्याज पर ऋण देने का प्रस्ताव पारित कराया.

भाजपा नेत्री ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार घूम-घूमकर शराबबंदी का ढिंढोरा पीट रही है जबकि शराब कई जगह से पकड़ा जा रहा है. आज विद्यालय में शिक्षक नहीं हैं. अस्पताल में दवा के साथ चिकित्सकों की भारी कमी है.

इधर बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के उत्तरी मंडल के प्रखंड अध्यक्ष भास्कर ने कहा कि अब आगामी लोकसभा के चुनाव में 2 साल से भी कम समय रह गया है, अतएव सभी पंचायत बूथ अध्यक्ष युवा कार्यकर्ता क्षेत्र में लग जाए ताकि पुनः केंद्र में भाजपा की सरकार दूसरे चुनाव में भी जीतकर आए.

मौके पर विधानसभा विस्तारक उमेश शाह, पंचायत अध्यक्ष उदयभान राव, जितेंद्र तिवारी, राकेश पांडेय, हरिद्वार यादव, शैलेश राव, डॉक्टर बृजेश कुमार तिवारी, रामानंद यादव, हरेंद्र दास, सुकट दास, राकेश कुमार, जितेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे.

About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *