बड़ा हादसा : दुर्घटना का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर, पर्यटन मंत्री समेत 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली :  भारत के पडोसी मुल्क नेपाल में एक बड़ा हादसा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल के पूर्वी भाग में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में नेपाल के पर्यटन मंत्री भी शामिल हैं। नेपाल के गृह सचिव के मुताबिक हादसा टेराथम जिले में हुआ है।

नेपाल पुलिस ने बताया कि इस हेलिकॉप्टर पर 6 लोग सवार थे। हेलिकॉप्टर नेपाल के पहाड़ी इलाकों में उड़ान भर रहा था। इसी दौरान दुर्घटना हुई है। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता उत्तम राज सुबेदी ने कहा कि हेलिकॉप्टर का उड़ान भरने के कुछ देर बाद काठमांडु स्थित एयरपोर्ट टावर से संपर्क टूट गया।

पुलिस का कहना है कि रेस्क्यू टीम हेलिकॉप्टर के मलबे की तलाश कर रही है, लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। दुर्घटना स्थल काठमांडु से 400 किलोमीटर दूर है। दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर एयर डायन्सिटी का है। पर्यटन मंत्री के साथ सफर कर रहे लोगों में हेलिकॉप्टर के पायलट कैप्टन प्रभाकर केसी, पर्यटन बिजनेस से जुड़े एन छिरिंग शेरपा, सुरक्षाकर्मी अर्जुन घिमरे, प्रधानमंत्री के नजदीकी युबराज दहल, बिरेंद्र श्रेष्ठ और एक दूसरा शख्स शामिल है। घटना के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री ने आपातकालीन बैठक बुलाई है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *