शासन की योजनाओं का लाभ त्वरित गति व इमानदारी के साथ दें – मण्डलायुक्त

चन्दौली : चन्दौली आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी एवं जनपद के नोडल अधिकारी दीपक अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया गया और वहां की व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, उपजिलाधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि जनता को शासन की योजनाओं का लाभ त्वरित गति से देने के लिए ईमानदारी, संवेदनशील एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें। हमारा प्रयास होना चाहिए कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन दक्षता, गुणवत्ता एवं पात्रता के साथ हो।

आयुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट के एलआरसी, नाजीर कक्ष, शस्त्र अनुभाग, कम्प्यूटर सेल/आईजीआरएस, ईआरके, संग्रह अनुभाग, अभिलेखा (माल), संयुक्त कार्यालय का भ्रमण कर फाइलों की रख-रखाव व इंडेक्स बनाकर रखने निर्देश दिये। आईजीआरएस पटल के कर्मचारियों से कहा जनपद से राजस्व, टासर्फामर, जर्जर तार, चकरोड़ पर अतिक्रमण सहित अन्य शिकायत पत्र की गुणवत्ता का जाॅच शिकायतकर्ता से रेन्डम वार्ता किया जाय और उनसे प्रकरण निस्तारण हुआ इसकी जानकारी प्रतिदिन लगभग 45 लोगों से वार्ता किया जाय। शस्त्र अनुभाग पटल के कर्मचारियों को निर्देश देते हुये कहा कि शस्त्र लाइसेंस दुकानों से खोखा का रिपोर्ट लेकर संबंधित से पूछा जाय उनके द्वारा उस नम्बर की खोखा का यूज किया गया अथवा नही। ग्राम सभा संचित कोष का सही आॅकड़ा न बताने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये ट्रेजरी से पूरा विवरण प्राप्त कर 40 प्रतिशत धनराशी तहसीलवार भेजे जाने के निर्देश दिये ताकि गाॅवों में बंजर भूमि सहित अन्य सरकारी भूमि पर कब्जा बना रहे। सख्त निर्देश देते हुये कहा फाइलों की रख-रखाव सही ढंग से किया जाय रजिस्टर पर इंडेक्स बनाकर क्रमवार रखा जाय। संयुक्त कार्यालय में वेतन भुगतान की फाइलों को देखकर होली के त्योहार से पहले वेतन भेजने के निर्देश दिये। साथ ही जीपीएफ पासबुक, सर्विस बुक का अवलोकन किया।

निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। कहा अधिक राजगीर एवं मजदूर लगाकर कार्य में तेजी लाये निर्धारित समय में कार्य को पूरा किया जाय। कलेक्ट्रेट में साफ-सफाई बहुत अच्छी थी, इसका जमकर तारीफ भी उन्होने किया।
श्री अग्रवाल ने तत्पश्चात सदर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मनरेगा पटल से पिछले फाइलों का भुगतान लम्बित है इसकी जानकरी ली। एडीओ पंचायत को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि अधूरे शौचालयों को मार्च के अन्त तक गुणवत्तापूर्ण ग्राम प्रधान से पूरा कराया जाय। प्रधानों की बैठक कर, कराये गये कार्यो की फाइलों को पूरा सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाय। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, सदर उपजिलाधिकारी, ब्लाक प्रमुख, जिला विकास अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी सदर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य का बीजेपी से …

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *