लालपुर के ही तरह कहीं पूरे जनपद में कागजो में तो नही बनाये जा रहे ओडीएफ गांव ?

 

ग्राम प्रधान ने अधिकारियों की कलाकारी को पकड़ा तो मची खलबली

 

सफाईकर्मियों के रोस्टर न लगने से बजबजा रही है नालियां

 

चकिया चन्दौली सरकार की आंखों में धूल झोक फर्जी तरीक़े से प्रसिद्धि प्राप्त करना अधिकारियों की आदत में लगता है सुमार हो चुका है,अभी एक ताजा मामला चकिया ब्लाक के लालपुर का सामने आया है जहां इस गांव को अधिकारियों ने ओडीएफ घोषित कर दिया है,जबकि हकीकत इससे काफी दूर है,हां एक बात सही है की इसी गांव सभा का राजस्व गांव छांगुरपुर जिले का तीसरा ओडीएफ गांव जरुर है परन्तु अभी लालपुर ओडीएफ गांव नही है लेकिन ब्लाक में बैठे जिम्मेदारों ने ग्राम प्रधान व जनता की आंखों में धूल झोक इस गांव को भी ओडीएफ बन जाने की रिपोर्ट जिले में भेंज दी,और कागज में लालपुर भी ओडीएफ गांव घोषित हो गया,ग्राम प्रधान सुरेन्द्र द्विवेदी की सक्रियता ने अधिकारियों की इस कलाकारी को पकडा तो ग्रामीणों सहित ब्लाक परिसर में सनसनी फैल गयी।इधर ग्राम प्रधान के खाते पर पहले से ही रोक लगी है गांव का विकास रुका पडा है,ऐसे में बरसात शुरु हो गयी है,जगह जगह कूडे का ढ़ेर लगा हुआ है,गांव की नालियां जाम है संक्रमित रोगों का भी खतरा बढ़ गया है,ग्राम प्रधान के द्वारा विकास खण्ड़ अधिकारियों से सफाईकर्मियों के रोस्टर लगवाने की मांग की जा चुकी है फिर भी अधिकारी अभी तक मौन हैं।ग्राम प्रधान ने अधिकारियों से मांग की है कि समय रहते जाम नालियों को साफ कराया जायें तथा सही तरीके से गांव को ओडीएफ गांव घोषित किया जाये तो हम मदद से पीछे नही हटेंगे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *