छत्तीसगढ़ : वन अधिकारियों ने दो शिकारियों को धर दबोचा

चन्द्रिका भास्कर की रिपोर्ट

सारंगढ : गोमर्डा अभ्यारण्य के अंतर्गत आनेवाले सामान्य वन में कई तरह के वन्यजीव स्वतंत्र विचरण करते है। गोमर्डा वन्य अभ्यारण्य के हर सर्किल में कर्मचारियों के द्वारा व वन्यजीव की संरक्षण व वन्यजीवों की रक्षा करना शिकार होने पर सूचना देना होता है। वही सारंगढ परिक्षेत्र अधिकारी के मार्ग दर्शन पर करीबन रात्रि 10 बजे सर्किल प्रभारी लुकडेश्वर ठाकुर द्वारा जंगल में कुछ आवाज आई।


उसी दरम्यान ग्राम मानिकपूर के समीप 11 व्यक्ति जंगल मे तार व लकड़ी से जाल बिछाकर बिजली की करेंट लगा कर वन्यप्राणी की शिकार करने की मंशा से घात लगाए बैठे थे। तभी सर्किल प्रभारी द्वारा वन अमला को सूचना दी गई। तुरंत मदन जायसवाल परिक्षेत्र अधिकारी व अन्य जीतेन्द्र सिंह ,कुलदीप बारगाह,रघुनाथ यादाव,राजेन्द मरावी,हिमांशु,चंद्रकांत, देवेन्द,विद्याचरण, की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घेराव किया।


उसी दरम्यान शिकारियों को पकड़ने में कामयाबी मिली। 9 व्यक्ति फरार होने में कामयाब हो गए लेकिन मुख्य शिकारी 2 व्यक्ति पकड़ में आया, जिनका मानिकपुर निवाशी के रूप में पहचान किया गया शिकारी आदतन शिकारी हैं। कुबूल किया कि हम लोग जंगल मे हमेशा शिकार करते है। आखिरकार वन्यप्राणीयो की शिकार होने से जान बच गई।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *