निर्वाचन में बीएलओ की भूमिका अहम-जिला मजिस्ट्रेट

रिपोर्ट- प्रवीण मिश्रा

श्रावस्ती आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित तथागत हाल में प्रथम पाली में 289-भिनगा तथा द्वितीय पाली में 290-श्रावस्ती विधान सभा से सबंधित बी0एल0ओ0 की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर बी0एल0ओ0 को सम्बोधित करते हु एजिलानिर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने कहा कि निर्वाचन कार्य में बी0एल0ओ0 की बहुत ही अह्म भूमिका है इसलिए उनकी जिम्मेदारी बनती है कि अपने दायित्वों का ढंग से निर्वहन करें ताकि शान्ति एवं निर्विघ्न रूप से चुनाव को सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जो युवा/छात्र-छात्रायें 01 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनके फार्म-6 भरवाकर, उनका नाम मतदाता-सूची में अवश्य जोड़ा जाये। इसके अलावा अन्य प्रत्येक छूटे हुए मतदाताओं का भी फार्म-6 भरवाकर उन्हें भी जोड़ जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोगएवं प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के 815 बूथों पर 23 एवं 24 फरवरी को विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। उक्त तिथियों में मतदाताओं का सत्यापन एवं छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने का अन्तिम मौका दिया गया है। उक्त तिथियों में आयोजित कैम्पों के व्यवस्था पूर्ण संचालन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी कहा कि जिन विभागों के बी0एल0ओ0 लगाये गये हैं, यदि वे ढंग से कार्य नही करेंगे या लापरवाही बरतेंगे तो निश्चित ही नोटिस देने के बाद निलम्बन की कार्यवायी होगी। बी0एल0ओ0 जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वाले कई शिक्षा मित्र, सहायक अध्यापक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री को सूचीबद्ध कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को दिया गया है। यहां तक, बैठक से नदारद बी0एल0ओ0 की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने तलब की है। इनमें जो बी0एल0ओ0 अनुपस्थित रहे, उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदार/नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जांच टीम बनाकर बी0एल0ओ0 की जांच करें।उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय एवं समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *