कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह Hindustan Headlines

पुलवामा हमले को लेकर दिए गए अपने बयान पर डंटे दिग्विजय, कहा “हिम्मत है तो केस करें”

नई दिल्ली : पुलवामा हमले को लेकर किये गए अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस हमले को दुर्घटना बताया था, जिसके बाद वो आलोचकों के निशाने पर आ गए। वहीँ दिग्विजय सिंह अपने इस बयान पर कायम है, साथ हीं स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर उसने कुछ गलत कहा है तो केस दर्ज़ करा कर देख ले।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के कई नेताओं और मंत्रियों ने दिग्विजय सिंह के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा और पार्टी को पाक परस्त बताया। हालांकि कांग्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है लेकिन दिग्विजय सिंह अपने बयान पर कायम हैं।

उन्होंने बुधवार को धड़ाधड़ कई ट्वीट किए और मोदी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए चुनौती दी है कि अगर हिम्मत है तो मुझ पर मुकदमा दर्ज कराएं। कांग्रेस नेता ने ट्वीट में लिखा, “पुलवामा आतंकी हमले को मैंने “दुर्घटना” कह दिया तो मोदी जी से लेकर तीन केंद्रीय मंत्री मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गये। उत्तर प्रदेश में भाजपा के उप मुख्य मंत्री केशव मौर्य का बयान कृप्या सुनें। मोदी जी व उनके मंत्रीगण मौर्य जी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे? दिग्विजय सिंह ने केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो रिट्वीट करते हुए पूछा है कि उनपर क्या विचार है।

बता दें कि बीते 21 फरवरी को केशव प्रसाद मौर्य ने हरियाणा के रोहतक में कहा था “सुरक्षा में चूक नहीं है ये एक बड़ी दुर्घटना हमारे सीआरपीएफ के साथ घटी थी। जो कार्रवाई करना है जब कार्रवाई करना है वो सेना करेगी, इसे अधिक पीएम के द्वारा कहने की आवश्यकता नहीं होती है।”

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *