आईपीएल सीजन 13 का हुआ आगाज: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया, 437 दिन बाद धोनी ने बनाया IPL में ये रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल सीजन 13 का आगाज हो चुका है जहा पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया।
इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में 100 मैच जीतने का रिकार्ड बनाया। तो वही 437 दिन बाद मैदान पर वापसी करने वाले CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे 100 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बनाया। कल शाम अबू धाबी के शेख ज़ायेद स्टेडियम में खेले गए इस पहले मुकाबले में CSK के कप्तान धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी मुंबई इंडियंस ने तेज शुरुआत की, ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 33 और सौरभ तिवारी ने 42 रन की पारी खेली। लेकिन अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज आखिरी 5 ओवरों में सिर्फ 38 रन ही बने और इस तरह मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए।
जवाब में 163 रन का पीछा करने उतरी सीएसके की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही। शेन वॉटसन 4 और मुरली विजय एक रन बनाकर आउट हो गए और चेन्नई ने 6 के स्कोर पर ही दो विकेट गवां दिए। लेकिन इसके बाद अंबाती रायुडू और फाफ डुप्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े और मैच को मुंबई इंडियंस के हाथों से निकल कर ले गए। अंबाती रायुडू ने 48 गेंदों में 71 रन की पारी खेली, वही फाफ डुप्लेसिस ने नॉटआउट 58 रन बनाए। जिसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बना ये मैच 5 विकेट से जीता। 71 रन की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने वाले अंबाती रायुडू “मैन-ऑफ-द-मैच” बने। आज इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में खेला जायेगा।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *