यूपी : सपा-कांग्रेस गठबंधन ने दिखाया दम, बीजेपी को चटाई धूल

लखनऊ : विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद सपा-कांग्रेस गठबंधन की खूब किरकिरी हुई, लेकिन अब इसी गठबंधन ने अपना दम दिखाया है, साथ हीं अखिलेश ये साबित करने में सफल रहे हैं कि उनका निर्णय सही था। सपा-कांग्रेस गठबंधन ने यूपी में बीजेपी को धूल चटाई है और अपना किला फतह कर लिया है। आईये जानते हैं कि पूरा माज़रा क्या है।

दराल विधानसभा चुनाव में सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशियों को इलाहाबाद में रौंदने वाली भाजपा जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में पिछड़ गयी। कांग्रेस-सपा गठबंधन समर्थित ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी को पटखनी दी। मतगणना के सभी चरणों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी कमलेश पीछे रहे और सपा-बसपा समर्थित विकास निगम ने जीत हासिल की।

इलाहाबाद की बहरिया प्रथम (करनाईपुर क्षेत्र) जिला पंचायत सदस्य रहे डॉ जमुना प्रसाद विधानसभा चुनाव में बतौर भाजपा-अद प्रत्याशी सोरांव से चुनाव लड़े थे। वह चुनाव जीतकर सोरांव से विधायक बन गये। जिसके बाद से यहां जिला पंचायत सदस्य का पद खाली चल रहा था। उप चुनाव की घोषणा के बाद सभी दलों के समर्थित प्रत्याशी मैदान में उतरे। सपा-बसपा समर्थित विकास निगम को 5589 तथा भाजपा के कमलेश धरिकार को 4183 मत मिले। जबकि अपना दल (एस) समर्थित राजकुमार उर्फ डब्बू को 782 मत प्राप्त हुए।

 

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *