कांग्रेस नेता की बदजुबानी, पीएम मोदी को बताया अनपढ़-गँवार, मचा सियासी बवाल

नई दिल्ली : पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस नेताओं की बदजुबानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। कभी मणिशंकर अय्यर द्वारा पीएम मोदी को नीच कहा गया था, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था, हालाँकि बाद में उनकी एंट्री भी हो गई। वहीँ अब कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पीएम मोदी को अनपढ़-गंवार कहकर नया बखेड़ा कर दिया है।



दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के स्कूल में प्रधानमंत्री पर बनी फिल्म दिखाने का फैसला किया है, जिसका विरोध करते हुए संजय निरुपम ने कहा कि जो बच्चे स्कूल, कॉलेज में पढ़ रहे हैं मोदी जैसे अनपढ़-गंवार के बारे में जानकर उननो क्या मिलने वाला है? यदि कोई बच्चा पीएम की शैक्षणिक योग्यता के बारे में सवाल करेगा तो आप उसे क्या बताएंगे? लोगों को उनकी योग्यता नहीं पता है। किन ताकतों ने दिल्ली विश्विद्यालय पर दवाब डाला ताकि उनकी डिग्री जारी ना की जाए। जबकि उन्होंने दावा किया था वह वहां पढ़ चुके हैं। संजय के इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया।



वहीँ अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख निरुपम ने कहा कि यह लोकतंत्र है और पीएम लोकतंत्र के भगवान नहीं हैं। लोग डेकोरम को मेंटेन करते हुए उनके बारे में बोलते हैं। मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वह मर्यादाहीन नहीं थे। भाजपा महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता शाइना एनसी ने निरुपम को ‘मानसिक तौर पर विक्षिप्त’ करार दिया है। महाराष्ट्र से भाजपा सांसद अनिल शिरोले ने भी कांग्रेस नेता पर हमला किया है।

शिरोले ने ट्वीट कर कहा, ‘पीएम किसी पार्टी के प्रतिनिधि नहीं होते हैं। वह यहां के लोगों और देश के प्रधानमंत्री हैं। संजय निरुपम आपने हमारे पीएम की बेइज्जती और अनादर करके उनके दफ्तर, देश और उस संविधान का अपमान किया है जिसे कि डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जी ने बनाया था।’


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *