अपर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में लगा सम्पूर्ण समाधान दिवस, 60 में तीन का हुआ निस्तारण

चंदौली (चकिया) : सम्पूर्ण समाधान दिवस मंगलवार को तहसील सभागार में अपर मंडलायुक्त वाराणसी मंडल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ । जिसमें जिले के विभागीय अधिकारियों को विभाग संबधित प्रार्थना पत्रों को सौपते हुए एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने का निर्देशित दिया गया । इस दौरान 60प्रार्थनापत्रों में तीन निस्तारित किये गये।

वही समाधान दिवस पर वनवासी समुदाय के अलग अलग सीबीसी लीडर द्वारा आवास एवं आवासीय पट्टा के संदर्भ में प्रार्थना पत्र दिया गया।जिसमें मुख्य रूप से आवासीय पट्टा के तहत सभी वनवासियों को आवास दिये जाने की बात थी, जिसमें नई बस्ती (दिरेहूं), मुड़हुआ, पिछवाड़ी, कौड़िहार, भरेहटा, भोकाबाध,( शिकारगंज), कोडनिया (पीतपुर) प्रभुनारायणपुर इत्यादि गांव से आए वनवासियों का कहना यह था कि आवास ना होने के कारण बरसात में किसी तरह गुजर बसर करना एवं अपने परिवार को सुरक्षित न कर पाना हमारे लिए गंभीर समस्या है। साथ ही आजाद शक्ति अभियान की सर्वाइवर लीडर बारामती देवी, तेतरा देवी, जमुनी देवी, दुर्गा बनवासी रामजतन बनवासी मुराही देवी के साथ मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के द्वारा बनाए गए सीबीसी लीडरों कमलेश बनवासी, सुनील बनवासी, चौथी बनवासी,बनवारी, रामविलास बनवासी,ललिता, मिंटू बनवासी, सविता देवी,कौशल्या आदि लोगों ने प्रार्थना पत्र दिये ।जबकि सदापुर के ग्रामीणों द्वारा कोटेदार के खिलाफ शिकायत करते हुए प्रार्थना पत्रों में माध्यम अवगत कराया गया तथा साथ में शौचालय, आवास के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया ।

इस पर उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों खो आश्वासन दिया गया कि आप लोगों की जो भी शिकायत है उसके अधिकारी मौके जाकर जांच करगें जो दोषी पाये जायेंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर आजाद, तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार, खंड विकास अधिकारी श्रीमती सरिता सिंह, कोतवाल मो० रहमतुल्लाह खां सहित कई विभाग के अधिकारी व राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य का बीजेपी से …

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *