नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी, पुलिस से शिकायत

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : नौकरी का झांसा देकर निगोहां के एक युवक से जालसाजी कर एक महिला ने 10 हजार रुपए ठग लिए।युवक ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की,पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच का अस्वाशन देकर कार्यवाही की बात कही है।

दखिना गांव के रहने वाले पेशे से चालक गुड्डू ने बताया कि बीते माह जनवरी में दिल्ली की एक निजी कंपनी में चालक पद के लिए एक अखबार में निकला विज्ञापन देख नौकरी पाने के लिए अखबार पर लिखे मोबाइल नंबर 89570592634 पर सम्पर्क किया,तो एक महिला ने फोन उठाया,और अपना नाम शगुन व अपने को उसी कंपनी की अधिकारी बताया,तो गुड्डू ने अपनी नौकरी की बात कही,तो महिला ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 10 हजार रुपए जमा कराने की बात कही,और निशांत सिंह नाम के एक व्यक्ति का खाता नंबर (2414101000995) दिया, और कहा कि इस खाते में जल्द ही रुपये डाल दो,जिसके बाद पीड़ित गुड्डू ने 10 हजार रुपए उक्त खाते में डाल दिये,कुछ दिन बाद गुड्डू ने फिर उसी नंबर पर सम्पर्क किया,जहां जालसाज ने कहा कि तुम्हारा रजिस्ट्रेशन हो गया है,और जल्द ही नौकरी मिलेगी।

फिर 10 दिन बाद उक्त जालसाज महिला की कॉल गुडडू के मोबाइल पर आती है,कि नौकरी के लिए तुम्हे उसी खाते में 50 हजार रुपये और जमा करना होगा,यह सुन पीड़ित गुड्डू का माथा ठनका और अपने जानने वालों से पूरी बात बताई।जिस पर दोस्तों ने उसे बताया कि किसी निजी संस्थान नौकरी के लिये, कोई रुपये तो नहीं जमा होते है। इस पर उसे ठगी का एहसास हुआ।और वह आपने दिए गये,रुपये मांगने लगा,तो जालसाज महिला ने पैसे देने से साफ मना कर दिया।आज पीड़ित गुड्डू ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की।एसओ निगोहां जगदीश पांडेय ने बताया कि साइबर सेल की मदद से आगे की कार्यवाही की जायेगी।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *