रिश्तेदारी से आ रहे व्यक्ति से 7 हजार की लूट, पुलिस ने दर्ज़ किया मामला

संदीप पांडे की रिपोर्ट :

सिद्धार्थनगर : जनपद के पथरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम डिड़ई के पास पल्सर सवार दो युवकों ने रिश्तेदारी से आ रही व्यक्ति से 7000 नगदी एक सैमसंग मोबाइल छीन लिया तथा वहां से फरार हो गए घटना शाम 4:30 बजे की है सूचना पर पहुंची पुलिस मौके की छानबीन में जुट गई है।


जानकारी के अनुसार डुमरियागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औसानकुईया निवासी अरमान पुत्र अब्दुल रऊफ अपनी माता मोमिना खातून को लेकर जनपद बस्ती के अपने किसी रिश्तेदार के यहां से बृहस्पतिवार शाम 4: 30बजे घर वापस लौट रहे थे कि जैसे ही मसिना चौराहे के पश्चिम पहुँचे ही थे कि उनके बाइक के पीछे लाल कलर की पल्सर पर सवार दो युवक पीछा करने लगे, अरमान को लगा कि कोई राहगीर होगा, किन्तु जैसे ही डिड़ई गांव के समीप वह पहुंचे एक पल्सर सवार ने अरमान से गाड़ी रुकवा कर जमुनी गांव का रास्ता पूछने लगा, अरमान कुछ बोल पाता, इससे पहले दूसरा युवक बाइक से उतरकर अरमान के कनपटी पर कट्टा(तमंचा) रखकर कहा कि जो पैसा और मोबाईल है, निकाल दो, नही तो गोली मार दूंगा।


अरमान ने जान बचाने की खातिर पास में रखा 7000 नगद और सैमसंग मोबाइल डर कर दे दिया, जिसे छीनकर वापस मसिना की तरफ भाग निकले। सूचना पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष विजय कुमार दुबे ने बताया कि मामले की जानकारी पर जांच करने के लिए पहुँची पुलिस ने पीड़ित से सम्पर्क किया गया किन्तु वह कोई कार्यवाही करने से कतरा रहा है जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत होता है।फिलहाल जांच चल रही है, जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *