ब्रज महोत्सव की तैयारियों के बावत उप निदेशक टूरिज्म का दौरा

अजय कुमार विद्यार्थी की रिपोर्ट

डीग भरतपुर(राजस्थान)जल महलों  में 16 मार्च को ब्रज महोत्सव के दौरान रंगीन फब्बारों के संचालन व ब्रज महोत्सव की तैयारियों को लेकर  उप निदेशक टूरिज्म दिलीप सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारियों ने डीग जल महलों  का दौरा किया I इस दौरान उन्होंने जल महल में स्थित फव्वारा क्या रियों के साथ साथ नन्द भवन सूरजभवन गोपाल भवन सहित उद्यानों का अवलोकन किया I निर्देशक पर्यटन राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि ब्रज महोत्सव के दौरान रंगीन फुब्बारों को सही रूप में चलाने के लिए फुब्बारों के संचालन से जुड़े पुराने कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाएगा ताकि फब्बारों का संचालन बेहतर ढंग से किया जा सके। इस दोरान उन्होने ब्रज महोत्सव से जुडे अन्य विभागों से जुडे अधिकारियो से अपने अपने विभागों का अपना कार्य समय से पूर्ण करने  को कहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीग थानाघिकारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि ब्रज महोत्सव में शामिल होने वाली भारी भीड़ के कारण सुरक्षा की दृष्टि से कुछ विशेष पॉइंट तय किए हैं कोतवाल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त जाफ्ता लगाया जाएगा Iभारतीय कला संस्थान के डायरेक्टर अशोक शर्मा ने जानकारी देते हुऐ बताया कि इस बार ब्रज संस्कृति को ध्यान में रखते हुए भारतीय कला संस्थान द्वारा रासलीला कार्यक्रम का आयोजन रात्रि मे जलमहलों के अंदर रंगीन लाइटों के बीच किया जाएगा जोकि अपने आप में अलौकिक दृश्य प्रस्तुत करेगी।

About Hindustan Headlines

Check Also

केन्द्र में जाट आरक्षण व गुणगांव कैनाल से जमुना जल की मांग को लेकर आन्दोलन की चेतावनी

अजय कुमार विद्यार्थी की रिपोर्ट भरतपुर (राजस्थान)- लोक सभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद …

भरतपुर में छात्र छात्राओं ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी

रिपोर्ट-अजय कुमार विद्यार्थी भरतपुर राजस्थान भरतपुर के आर्य पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *