पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

नई दिल्ली : पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान ने मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ समेत प्रतिबंधित समूह के 44 सदस्यों को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि भारत के कड़े तेवर को देखते हुए पाकिस्तान ने ये दिखाने की कोशिश की है कि वो आतंक के खिलाफ कार्यवाही को लेकर प्रतिबद्ध है।

बता दें कि पाकिस्तान द्वारा यह कदम अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आश्वासन दिए जाने के बाद लिया गया है। पाकिस्तान ने आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। प्रतिबंधित समूह के जिन सदस्यों को हिरासत में लिया गया है उनका नाम भारत की ओर से पाकिस्तान को सौंपे गए डोजियर में था। पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि अगर उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलते हैं, तो उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।

इस कार्रवाई पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि यह भारत के दबाव में आकर नहीं की गई, बल्कि यह राष्ट्रीय एक्शन प्लान कमिटी द्वारा लिए गए निर्णय पर आधारित है। इससे पहले मुंबई आतंकी हमले के बाद जब भारत ने पाकिस्तान पर साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई का दबावा डाला तब पाक ने लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के करीबी जकी-उर-रहमान और मौलाना मसूद अजहर को हिरासत में लिया था। लेकिन सबूत के अभाव का बहाना बताकर बाद में छोड़ दिया गया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *