बिंग म्यूज़िकल रिकॉर्ड (Being musical Records) का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग काली बिंदी हुआ रिलीज़

नई दिल्ली | बिंग म्यूज़िकल रिकॉर्ड (Being musical Records) का बहुप्रतीक्षित गाना काली बिंदी आज लान्च हो गया है! दिल्ली के निर्माण विहार के एसएसए स्टूडियो (SSS Studio) में आज नया पंजाबी गाना काली बिन्दी को रिलीज़ किया गया। गाने को बिंग म्यूज़िकल रिकॉर्ड (Being musical Records )आफिशियल यू टयूब चैनल पर रिलीज़ किया गया। कार्यक्रम में गाने में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अफ्रीन राहत(Afreen Rahat) पहुँची। साथ ही Being musical Records के फाउंडर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर(Founder, Director and Producer) आकाश कुमार(Akash kumar) भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में गाने की सह निर्माता नायशा खान(Nayisha khan) भी मौजूद रही|SSS स्टूडियो में गाने को लॉन्च किया गया।मौके पर मीडिया के लोग भी मौजूद रहे। गाने की सीडी(CD) को लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग के बाद मीडिया ने अफ्रीन राहत (Afreen Rahat) और आकाश कुमार(Akash kumar) से गाने को लेकर सवाल किए।अफ्रीन राहत (Afreen Rahat) ने बातचीत में बताया कि ये उनका पहला पंजाबी सॉन्ग हैं।  इसमें काम करके उनको काफी मज़ा आया। उन्होंने अपने फैन्स को धन्यवाद दिय और कहा कि  आगे भी अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखें। उन्होंने आगे कहा की पंजाबी गाना होने की वजह से पंजाबी डांस और लोक उनके लिए थोड़ा चैलेंजिंग था। आगे उन्होंने कहा बीइंग म्यूजिकल रिकॉर्ड (Being musical Records ) के साथ उनका काफी पुराना रिश्ता है और और उनके साथ काम करके उन्हें बहुत अच्छा लगा। बीइंग म्यूजिकल रिकॉर्ड (Being musical Records ) के फाउंडर, डायरेक्टर आकाश कुमार से बातचीत में बताया कि ये ऐसा गाना है जिसे किसी भी माहौल में सुना जा सकता है। ये एक मस्ती भरा गाना है। इस गाने की खासियत यह है कि इस गाने को सिर्फ एक ही दिन में शूट किया गया था। आगे उन्होंने कहा कि आगे भी कई गाने अपकमिंग मोड में है। बहुत जल्द एक और गाना बीइंग म्यूजिकल रिकॉर्ड लेके आ रहा है। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह (Daizy Shah) मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस गाने को पंजाबी सिंगर दीप मनी(Deep Money) ने गाया है। इस गाने को कोरियोग्राफ मुदस्सर खान ने किया है।आपको बता दें कि काली बिंदी गाना बीइंग म्यूजिकल रिकॉर्ड (Being musical Records ) के बैनर तले बना है। इसमें निर्माता आकाश कुमार और शशांक समयार है। गाने के सह निर्माता पीयूष समयार और नायशा खान है। गाने का निर्देशन मयंक फ्लैश(Mayank Flash) ने दिया है। गाने को सिंगर रिची(Richi) ने गाया है। गाने का म्यूजिक बी हैप्पी(B Happy) ने दिया है। गाने में मुख्य भूमिका अफ्रीन राहत(Afreen Rahat)  और प्रीति बल(Preet Bal) ने निभाई है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

'Freedom in begging' Kangana Ranaut once again made a controversial statement, received Padma Shri award on Monday itself

‘भीख में मिली आज़ादी’ Kangana Ranaut ने एक बार फिर दिया विवादित बयान, सोमवार को ही मिला था पद्म श्री अवार्ड

Kangana Ranaut : दो दिन पहले ही मशहूर अभिनेत्री Kangana Ranaut को पद्मा श्री से …

जानिए क्या है छठ पूजा Chhath Puja का विशेष महत्व ,पूजा के दौरान किन मंत्रों का करें जाप और पढ़ें यह आरती

जानिए क्या है छठ पूजा Chhath Puja का विशेष महत्व ,पूजा के दौरान किन मंत्रों का करें जाप और पढ़ें यह आरती

Chhath Puja : आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को आज बिहार, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *