UP के मुरादाबाद में टला ट्रेन हादसा, पटरी टूटी देख अपना लाल अंडरवियर लेकर दौड़ते चंद्रपाल सैनी ने दिखाई समझदारी

उत्तरप्रदेश: मुरादाबाद जिले मेें एक बड़ा ट्रेन हादसा टला गया। युवक की समझदारी से ट्रेन बेपटरी होने से बची। हादसा टलने पर रेलवे प्रशासन ने भी चैन की सांस ली। कर्मचारी पटरी को ठीक करने में जुटे हैं। हकीकत में थाना कटघर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी के पास एक युवक टॉयलेट करने केे लिए आया था। इस दौरान रेलवे की टूटी पटरी देख उसके होश उड़ गए। इस बीच उसे ट्रेन के आने की आवाज भी सुनाई देने लगी। कोई उपाय न सूझने पर वह लाल अंडरवियर लेकर ट्रेन की ओर दौड़ पड़ा। ट्रेन चालक ने खतरा भांपकर ट्रेन रोक दी।

शनिवार को अमृतसर से हावड़ा जा रही पार्सल ट्रेन को आपात ब्रेक लगाकर रोका गया। रुकते-रुकते भी इंजन सहित ट्रेन के कई डिब्बे टूटी पटरी तक पहुंचे। ट्रेन रुकवाने वाले साहसी युवक का नाम चंद्रपाल सैनी है। भैंसिया गांव के रहने वाले चंद्रपाल ने बताया कि वह शनिवार की सुबह टॉयलेट के लिए जंगल आया था। इस दौरान एक मालगाड़ी गुजरी तो पटरी में चिंगारी निकलती दिखाई दी। इस पर उसे ट्रैक टूटे होने का शक हुआ। कुछ समय पश्चात वह सीधा रेल ट्रैक के समीप पहुंचा। इस दौरान उसका लाल रंग का अंडरवियर भी उसके हाथ में था। ट्रैक पर जाकर देखा तो रेल पटरी टूटी हुई थी। इससे वह घबरा गया। उसने जैसे ही ट्रेन आती हुई देखी अपना अंडरवियर ही लाल झंडी की तरह ट्रेन के आगे हिला दिया। इस पर ट्रेन को चालक ने रोक दिया। कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही रेलवे ट्रैक की मरम्मत के लिए एक दल पहुंच गया। रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा है। इस तरह युवक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। आसपास के लोग चंद्रपाल सैनी की इस समझदारी की तारीफ कर रहे हैं।

संपादक – सतीश भारतीय

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *