अररिया मनरेगा मजदूर कल अपनी मांगों को ले कर जिला मुख्यालय में देगे धरना

अररिया से राजेश कुमार की रिपोर्ट :  

अररिया हिंद खेत मजदूर पंचायत के बैनर तले मनरेगा मजदूर अपनी मांग को लेकर दिनांक 16 दिसम्बर 2017 कल समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना देंगे मजदूर एकता एवं हिंद खेत मजदूर पंचायत के HkMP आंदोलन के चलते ही रोजगार गारंटी कानून बना मनरेगा में मजदूरों को काम नहीं मिलता है काम मिलता है तो मजदूरी नहीं मिलता है मजदूरी की न्यूनतम 177 रु दिया गया है जो बहुत कम है ऐसे में गरीबी ज्यादा है इसमें से पलायन होता है काम के लिए मजदूर दूसरे राज्य जाते हैं हमें हमारा अधिकार चाहिए। दिनांक 16 को जिला मुख्यालय अररिया के समक्ष निम्नलिखित मांगो की पूर्ति के लिये धरना प्रदर्शन आयोजित की गई है

1 मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड रद्द किया जाए काम करने वालों को जॉब कार्ड दिया जाए मनरेगा का काम हर पंचायत में शुरू किया जाए मजदूरों को सब दिन का रोजगार मिले पलायन रुके मनरेगा मजदूर में न्यूनतम 2मजदूरी ₹350 प्रतिदिन किया जाय, मनरेगा में भ्रष्टाचार को ख़त्म किया जाए,
3 बाढ़ पीड़ित भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन देखकर पुनर्वास किया जाए
4गरीब परिवारों को इंदिरा आवास दिया जाए
5.शुद्ध पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की जाए
6.विधवा पेंशन विधवा पेंशन असंगठित श्रमिकों को 60 साल के बाद दिया जाये
7कृषि श्रमिकों का निबंध करा कर योजना का लाभ दिया जाए 8 हर गांव में बिजली दिया जाए 9 हर खेत में सिंचाई की व्यवस्था किया जाए
इन सभी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *