अररिया दिव्यांग व बेसहारा बुजुर्ग को सहारा देगा बुनियाद केंद्र

अररिया से राजेश कुमार की रिपोर्ट:

अररिया:- दिव्यांग, बेसहारा व वरिष्ठ नागरिकों को अब दर-दर की ठोकर खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिहार सरकार ने उनके लिए बुनियाद केंद्र खोल कर उनकी सारी समस्या को दूर कर दिया है। बेसहारा, निश्शक्त एवं वृद्धों के लिए बुनियाद केंद्र वरदान साबित होगा ।यह बातें जन सम्पर्क कार्यालय अररिया में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक घनश्याम रविदास व जिला प्रबंधक श्री विजय कुमार ने सम्मलित रूप से जानकारी दी । जिला प्रबंधक श्री विजय कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बुनियाद केंद्र को नये भवन के निर्माण तक जिले के फरविसगंज के पुराने सदर अस्पताल भवन में संचालित किया जा रहा है, बुनियाद केंद्र दोनों सब डिवीजन अररिया और फारबिसगंज में बनना है ।जो अररिया प्रखंड में अभी निर्माणाधीन है इस केंद्र में दिव्यांगों, विधवा व बुजुर्गों के लिए निश्शुल्क इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध है।  इसके तहत एक छत के नीचे तमाम सुविधाएं मुहैया होंगी।  जिलों में बुनियाद केंद्रों का मोबाइल थैरेपी वाहन भी होगा। यह वाहन बिल्कुल लाचार बुजुर्ग को उनके घर पर जाकर सेवा देगा। इसमें इलाज की सुविधा होगी।
अररिया में वृद्ध, लाचार और नि:शक्तों की सुविधा के लिए शीघ्र ही जिले  के दोनों अनुमंडलो में बुनियाद केंद्र शुरू हो जाएंगे। इसके तहत एक छत के नीचे तमाम सुविधाएं मुहैया होंगी। वही सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक श्री घनश्याम रविदास ने बताया कि जिले में बुनियाद केंद्रों में एक मोबाइल थैरेपी वाहन भी होगा। यह वाहन बिल्कुल लाचार बुजुर्ग को उनके घर पर जाकर सेवा देगा। इसमें इलाज की सुविधा होगी।
इसमें रैंप की व्यवस्था होगी, ताकि नि:शक्तों को आने-जाने में सुविधा हो। केंद्र पर कंप्यूटर ऑपरेटर और एकाउंटेंट होंगे। फिजियोथेरेपिस्ट और अन्य काउंसलर भी रहेंगे ।साथ ही बुजुर्गों हो रहे अत्याचार को रोकने तथा उसे क़ानूनी सहायता देने केलिए एक विधिक सलाहकार भी होंगे। बुनियाद केंद्र पर इन सभी सुविधाओं का पूरी व्यवस्था होगी ।जैसे

दृष्टि श्रवण संबंधी समस्याओं की जांच इलाज
विकलांगता का इलाज कृत्रिम अंग की सुविधा
फिजियोथेरेपी की सुविधा
स्वास्थ्य कानूनी सहायता
कौशल विकास रोजगार के लिए सहायता दिलाना
नि:शक्त वृद्धों के पेंशन संबंधी समस्या का समाधान
नि:शक्तता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना
एक स्थान पर सभी आवश्यक सेवा दिलाना
जहां एक छत के नीचे नि:शक्तों वृद्धों के लिए सभी सुविधाएं होंगी। इस अवशर पर डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ,संजय कुमार आदि उपस्थित थे

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *