नई दिल्ली : सोशल मीडिया एप्प TikTok पर विवादित वीडियो पोस्ट करने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक्टर एजाज़ खान को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे एक लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी गयी। वहीं जेल से बाहर आने के बाद अब उनके सुर बदले से नज़र आ रहे हैं। जहाँ कल तक वो बीजेपी व मोदी-शाह पर जमकर अपनी भड़ास निकलते थे, वहीं अब उनकी तारीफ करते नज़र आ रहे हैं। वहीं अब उनकी भड़ास कांग्रेस पर निकली है।
दरअसल जेल से बाहर आने के बाद एक्टर एजाज़ खान ने अपने फेसबुक पेज से एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वो मोदी-शाह और बीजेपी की तारीफ करते नज़र आ रहे हैं। एक्टर एजाज़ खान लोगों से अपील करते नज़र आ रहे हैं कि हमें बीजेपी की तारीफ करनी चाहिए। उन्होंने बीजेपी की तारीफ किये जाने के पीछे का तर्क देते हुए कहा है कि कांग्रेस के शासनकाल में मुस्लिमों को आतंकी बताकर जेल में ठूस दिया जाता था। बीजेपी की सरकार ने उन निर्दोष मुसलमानों को जेल से मुक्त किया है।
उन्होंने कहा है कि ये प्वॉइंट आप लोगों ने नोटिस नहीं किया, तो ये जो न्यूज चल रही है, इतने साल का न्याय, वो न्याय हम बीजेपी से नहीं मांग सकते, वो न्याय हमको कांग्रेस से मांगना है, मैं देख रहा हूं सारी चीजें वायरल हो रही हैं. जयपुर से पांच लोग छूटे, कश्मीर से तीन-चार लोग छूटे, अहमदाबाद से, राजस्थान से, जहां जहां से लोग छूटे हैं उनका न्याय अगर हम बीजेपी से मांगे तो ये दोगलापन होगा, उनका न्याय हमको मांगना है कांग्रेस से।