दिल्ली क्राइम न्यूज़: आधी रात को हुई फायरिंग, गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़; खौफ से घरों में बंद रहे लोग
दिल्ली क्राइम न्यूज़: आधी रात को हुई फायरिंग, गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़; खौफ से घरों में बंद रहे लोग

दिल्ली क्राइम न्यूज़: आधी रात को हुई फायरिंग, गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़; खौफ से घरों में बंद रहे लोग

दिल्ली क्राइम न्यूज़: आधी रात को हुई फायरिंग, गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़; खौफ से घरों में बंद रहे लोग

Mon, 17 Aug 2020

Delhi Crime News दिल्ली के मोरी गेट के कूचा मोहत्तर खान इलाके में रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब अनजान बदमाशों की भीड़ ने बस्ती में तबाड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ने रविवार रात को 12 बजे के आसपास घरों और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की परन्तु किसी शख्स पर हमला नहीं किया। अचानक हुई इस फायरिंग से डरे-सहमे लोग घरों में बंद रहे। बदमाशोें के वहां से जाने के बाद लोगों ने पुलिस को घटना के बाबत सूचना दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कई घरों और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रविवार को रात करीब 12 बजे करीब 15-20 अज्ञात बदमाशों ने दहशत फैलाते हुए बिना किसी को निशाने पर लिए इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे इलाके में खौफनाक माहौल पैदा हो गया।

ताज्जुब की बात तो यह है कि बदमाशों ने घरों और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की, लेकिन किसी शख्स पर हमला नहीं किया। यह भी सूचना मिली है कि ताबड़तोड़ फायरिंग के डर से लोग अपने घरों में छिप गए। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से कई राउंड फायरिंग के निशान और खोके भी मिले हैं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तपतीश शुरू कर दी है।

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, प्रारंभिक तपतीश से पता चलता है कि बदमाशों के एक समूह ने रविवार रात को मोरी गेट इलाके में वाहनों में तोड़फोड़ की और हवा में कुछ राउंड फायरिंग भी की। मिली सूचना के मुताबिक, हमलवार दूसरे समूह के कुछ लोगों की खोज कर रहे थे। इससे पहले दोनों समूहों में झड़प हुई थी। अभी तक कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

निजी कंपनी के कैशियर से बदमाशों ने 11 लाख लूटे

वहीं, एक अन्य घटना में गुलाबी बाग थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने निजी कंपनी के कैशियर से 11 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने टक्कर मारने के बहाने कैशियर को रोककर वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद चारों बदमाश फरार हो गए।पीडि़त अमित कुमार ने गुलाबी बाग थाना पुलिस को बताया कि वह वजीरपुर इंडस्टि्रयल एरिया स्थित एक कंपनी में कैशियर की नौकरी करते हैं। कंपनी के मालिक मदन लाल गोयल ने उन्हें नकदी लाने की जिम्मेवारी सौंपी थी। शालीमार बाग निवासी अमित कंपनी के एक अन्य कर्मचारी प्रभाष के साथ गत बृहस्पतिवार को नकदी लेने कूचा महाजनी गए थे। वहां से वे 11 लाख रुपये स्कूटी की डिग्गी में रखकर कंपनी लौट रहे थे। जैसे ही वे प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे तभी एक बाइक पर आए दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। वे इस बात पर उनसे झगड़ने लगे कि स्कूटी से उनकी बाइक में टक्कर लग गई है, जबकि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। कहासुनी के दौरान अन्य बाइक पर आए बदमाशों के दो साथियों ने नजर बचाकर स्कूटी की डिग्गी में रखे रुपये से भरा बैग निकाल लिया और फरार हो गए। बाद में जब अमित की खुली डिग्गी पर नजर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। पुलिस बदमाशों की पहचान करने में लगी है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *