देश में लगातार दूसरे दिन 60 हजार से कम कोरोना के मामले आए सामने, तकरीबन नौ लाख सैंपल हुए टेस्ट

भारत में कोरोना मामले के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 55 हजार 079 मामले सामने आए हैं जबकि 876 लोगों को जान गवानी पड़ी। इस दौरान आठ लाख 99 हजार 864 सैंपल टेस्ट हुए एवं लगातार दूसरे दिन 60 हजार से कम कोरोना वायरस (COVID-19) मामले सामने आए हैं तथा इस दौरान लगभग नौ लाख सैंपल टेस्ट हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना के 27 लाख दो हजार 743 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से छह लाख 73 हजार 166 एक्टिव केस है। 19 लाख 77 हजार 780 मरीज स्वास्थ्य हो गए हैं और 51 हजार 797 लोगों की मौत हो गई है। रिकवरी रेट 73.18 फीसद और डेथ रेट 1.92 फीसद है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के मुताबिक अभी तक 03 करोड़ नौ लाख 41 हजार 264 सैंपल टेस्ट हुए हैं। टेस्टिंग काफी तेजी से बढ़ रही है। भारत में छह जुलाई तक 01 करोड़ और दो अगस्त तक करोड़ 02 सैंपल टेस्ट हो गए थे। आगाह कर दें कि टेस्टिंग का आंकड़ा सोमवार को 03 करोड़ को पार कर गया। इनमें से 01 करोड़ टेस्ट पिछले दो सप्ताह के दौरान हुए हैं।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *