बलिया : 290 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

संतोष शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अबैध शराब माफियाओ व तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे दिनांक 05.03.2019 को प्रभारी स्वाट व सर्विलांस टीम एवं प्रभारी निरीक्षक नरही को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दो कन्टेनर ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर रसडा के तरफ से नरही के रास्ते बिहार जायेगी ।

इस सूचना पर प्रभारी स्वाट टीम व सर्विलांस टीम एवं प्रभारी निरीक्षक नरही मय हमराह फोर्श द्वारा भरौली गोलम्बर पर आने जाने वाली गाड़ीयो को चेक करने लगे कि समय 03.30 बजे 02 कन्टेनर नं0 HR56-8396 व HR67 A -7832 को रोक कर चेक किया गया तो दोनों कन्टेनरों में बने दो भाग बना था जिसमें आगे के भाग में गत्तों में अंग्रेजी दवाइयां रखी गयी थी तथा पिछले भाग में कुल 113 पेटी अवैध शराब ROYAL STAG ब्रैंड की शराब रखी गयी थी तथा इसी तरह दुसरे कन्टेनर में कुल 177 पेटी IMPERIAL BLUE ब्रैंड की अवैध शराब (कुल 290 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब) बरामद हुयी ।

दोनों कन्टोनरों से 03 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया तथा इनसे कड़ायी से पुछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग दवा की आड में अवैध शराब को हरियाणा से बिहार प्रान्त में ले जाकर अत्यधिक दामों में बेच देतें हैं। बरामद शराब की कुल कीमत लगभग 38 लाख रुपये है तथा बरामद दोंनों कन्टनरो की कुल अनुमानित कीमत 42 लाख रुपये है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नरही पर मु0अ0स0-37,38/19 धारा 60क/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *