चन्दौली : जिला महामंत्री रमेश जायसवाल का दो दिवसीय दौरा, लगाई चौपाल

उमेश दुबे की रिपोर्ट :

चन्दौली : जिले के मुग़लसराय तहसील क्षेत्र में स्वराज्य ग्राम योजना में चयनित भरछा ग्राम सभा में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व जिला महामंत्री रमेश जायसवाल ने दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान वह ग्राम स्वराज अभियान के तहत बुधवार शाम को उज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना कृषि बीमा योजना और अन्य योजनाओं के बारे मे बताया, जिसके बाद प्राथमिक विद्यालय में वहां का औचक निरीक्षण भी किया तथा ग्राम सभा में सफाई अभियान चलाया। जन चौपाल से लोगों में प्रसन्नता दिखी।



लोगों ने कहा कि भरछा ग्राम सभा में इस तरह से खुली बैठक कभी नहीं होती है। अगर इस तरह बैठक हो तो गांव का कायाकल्प होने में समय नहीं लगेगा। जायसवाल ने अंत में सेक्रेटरी को कहा कि अपना कार्य दुरुस्त कर लें, लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, इस सरकार में घर-घर जाकर निरीक्षण अवश्य करें। जो व्यक्ति जिसके पात्र हो, उनको उनका लाभ मिलना चाहिए। हर परिवार का ठीक तरीके से जाँच करें नहीं तो ठीक नहीं होगा।



बैठक में प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रमेश जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष भोला बिन्द, कॉपरेटिव अध्यक्ष राकेश दुबे , सह ग्राम विकास अधिकारी ,सेक्रेटरी ,ग्राम प्रधान राजेश पासवान, महेश जायसवाल, राकेश तिवारी, दुर्गेश सिंह, बबलू सिंह, छांगुर गुप्ता, दया राम मौर्य, रसूलशाह,देवनाथ, दीनानाथ दुबे, दीनदयाल दुबे, भईया लाल सोनकर,कामदानी देवी, प्रेमा देवी,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *