पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली सहित थानों का किया गया निरीक्षण दिये गये आवश्यक निर्देश

सीसीटीएनएस कार्यालय का फीता काटकर किये उद्घाटन

चन्दौली विजय सिंह मीणा पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी,परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली सहित अन्य कार्यालयों,शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया गया। अभिलेखों एवं गाडिय़ों का रख-रखाव सही न होने सहित अपूर्ण होनें पर प्रभारी परिवहन शाखा व आंकिक शाखा पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा पुलिस अधीक्षक चन्दौली को उक्त पायी गयी कमियों को अविलम्ब पूर्ण कराने के साथ ही जांच कर सम्बन्धित लापरवाह अधिकारी,कर्मचारी के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन में नवनिर्मित जनपदीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र,सीसीटीएनएस कार्यालय का उद्घाटन फीता काट कर किया गया।

आई जी द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के पुलिस पेंशनरों संग बैठक कर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर सम्बन्धित को उसके निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। उसके बाद विभिन्न थानों के आरक्षियों के साथ सैनिक सम्मेलन कर उनकी समस्याओं से अवगत होने के पश्चात सम्बन्धित अधिकारी को अविलम्ब उसके समाधान हेतु आदेशित किया गया तथा उपस्थित आरक्षियों को जनता,फरियादियों से सौम्य व्यवहार करने, अपनें बीट में जा कर पूरी जानकारी रखनें तथा किसी भी प्रकार के अवैध कार्य एवं उसमें संलिप्त व्यक्ति की जानकारी प्राप्त कर समबन्धित थाना प्रभारी सहित उच्चाधिकारीगण को अवगत करानें व किसी भी विवाद आदि के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होनें पर बीट सूचना अंकित कराने का निर्देश दिया गया।


तत्पश्चात उनके द्वारा अधिकारियों,थाना प्रभारियों के साथ बैठक की गयी जिसमें सभी को आगामी होली त्यौहार की तैयारी पूर्ण कर सकुशल सम्पन्न करानें हेतु दिशा-निर्देश दिये गये, प्रत्येक होलिका पर पुलिस बल नामित करते हुए उन्हें ब्रीफ करनें, किसी नई परम्परा को न प्रारम्भ करने देनें, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, निर्माण व तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, पूर्व के वर्षों में हुए विवाद,घटनाओं का अवलोकन त्यौहार रजिस्टर से करते हुए आवश्यक तैयारियों को करने, क्षेत्रीय लोगों एवं डिजिटल वालंटियर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक करने व लगातार सामंजस्य स्थापित रखने, सतर्क व सजग रहनें सहित अन्य निर्देश दिये गये। गश्त, पेट्रोलिंग आदि को बढ़ाने, थाने,चौकियों पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को शालीनता के साथ सुनने तथा उसपर अविलम्ब आवश्यक विधिक कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये। आनलाइन प्राप्त हो रहे विभिन्न शिकायतों व प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण समयावधि में करनें तथा जनता की सुविधा हेतु उ0प्र0पु0,सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पोर्टल,ऐप,नम्बरों आदि के प्रचार-प्रसार के साथ ही लोंगों को उससे जागरूक करनें के भी निर्देश दिये गये। आईजी द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर राहुल कुमार सिंह को आनलाइन ठगी के शिकार हुए लोगों की शिकायत,प्रार्थना पत्रों पर तत्परता से कार्य करते हुए उनके खातों से निकले पैसों को पुनः उन्हें प्रदान करवाने व साइबर अपराध के रोकथाम में सराहनीय कार्य करनें तथा आरक्षी सर्वेश सिंह (तैनाती-मीडिया/सोशल मीडिया सेल) द्वारा CAA/NRC सहित अन्य विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर सोशल मीडिया पर लगातार सतर्कता निगरानी रखने, अफवाहों का खंडन करने तथा लोगों को वास्तविक तथ्यों से अवगत कराते हुए जागरूक कर जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखनें में योगदान देने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।उनके द्वारा विगत तीन माह से पुलिस बल हेतु कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु मिली विभिन्न चुनौतियों सहित अपराधियों की गिरफ्तारी,बरामदगी एवं अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने, इस कार्य में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी करनें व बरामदगी पर चन्दौली पुलिस की सराहना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी गयी।
उन्होंने जनपद के दो थानों सकलडीहा व बलुआ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना परिसर, कार्यालय, आरक्षी बैरक, भोजनालय, शौचालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित थाना प्रभारी,थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ ही साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया। नवीन बीट व्यवस्था प्रणाली हेतु चयनित थाना चकिया के समस्त बीट प्रभारियों के साथ थाना सकलडीहा परिसर में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही उनकी बीट पुस्तिका भी चेक की गयी। बीट पुस्तिका अपूर्ण होने सहित मुख्यालय से प्राप्त आदेश के अनुरूप कार्यवाही न होने पर अ0पु0अ0-आपरेशन, क्षेत्राधिकारी चकिया व प्रभारी निरीक्षक चकिया का स्पष्टीकरण तलब किया गया। सकलडीहा थाने पर बनें नवनिर्मित विवेचना कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उक्त पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक चन्दौली सहित अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली, क्षेत्राधिकारी सदर,सकलडीहा,चकिया, प्रतिसार निरीक्षक चन्दौली व अन्य समस्त पुलिस विभाग चन्दौली के अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य का बीजेपी से …

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *