कन्दवा पुलिस ने 120 अदद अवैध अग्रेजी शराब की पैकेट{पाउच}/शीशी के साथ 01 अभियुक्त को पकडा

चन्दौली पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री व परिहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध/रोक अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 15-04-2018 को उ0नि0 शिवानन्द वर्मा थाना कन्दवा मय हमराह फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण में मामूर थे कि तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली की एक ब्यक्ति बोरी में अवैध शराब लेकर ककरैत नहर पुलिया पर से बिहार की ओर जा रहा है उक्त सूचना पर तत्काल पहुच कर उ0नि0 द्वारा व्यक्ति को रोककर जब उसके पास मौजूद बोरी को चेक किया गया तो उसमें से 96 पाऊच 8PM की तथा 24 शीशी बैगपाइपर की मिली जब इसके बारे में व्यक्ति से पूछा गया तो उसने इस शराब को बिहार ले जाकर बेचने की बात बतायी जिसे तुरन्त गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाने पर मु0अ0स0 37/18 धारा 60 Ex. Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
पिन्टू गुप्ता पुत्र नन्दू उर्फ नन्द बिहारी निवासी भुवण्डी टेकारी थाना मोहनियां जनपद कैमूर (बिहार)।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 शिवानन्द वर्मा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली ।
2. का0 प्यार चन्द राम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *