एशियन कबड्डी चैंपियनशिप 2017: भारतीय टीम का धमाकेदार आगाज, इराक को 61-21 के बड़े अंतर से दी मात

ईरान में एशियन कबड्डी चैंपियनशिप 2017 की शुरूआत हो चुकी है और अपने पहले ही मुकाबले में भारत ने इराक को 61-21 के बड़े अंतर से पटखनी दी। तो आइये जानते है गोरगन शहर के इमाम खोमैनी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले का पूरा हाल। मुकाबले की शुरूआत से ही भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। टीम इंडिया के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल और रोहित कुमार ने एक के बाद एक शानदार रेड अंक हासिल किये। वही भारतीय टीम के डिफ़ेंडर्स ने लगभग दस मिनट के खेल तक ईरान को रोके रखा। इस तरह पहले हाफ के खत्म होने तक टीम इंडिया ने 30-3 से एकतरफा बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में ईरान के खिलड़ियों ने कड़ा संघर्ष करते हुए कुछ अंक हासिल किये। 27वी रैंकिंग वाली ईरान की टीम ने दूसरे हाफ में 18 अंक बटोरे। लेकिन विश्व चैंपियन टीम इंडिया के रेडर्स और डिफेंडर्स ईरानी टीम से कही ज्यादा बेहतर साबित हुए। आखिरकार फुल टाइम तक टीम इंडिया ने 61-21 के फाइनल स्कोर के साथ मुकाबला अपने नाम किया। बात अगर टीम इंडिया के रेडर्स की जाये तो सबसे ज्यादा प्रदीप नरवाल ने 6 और रोहित कुमार ने 5 हासिल किये जबकि राहुल चौधरी, मनिंदर सिंह और कप्तान अजय ठाकुर ने 4-4 अंक हासिल किये। वही दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए सुरजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 5 डिफेन्स अंक हासिल किये जबकि सुरेंदर नाडा, नितिन तोमर और संदीप नरवाल ने 3-3 अंक हासिल किये। कल टीम इंडिया को अपने लीग राउंड में लगातार तीन मुकाबले खेलने है। पहला मुकबला सुबह 10 बजे अफगानिस्तान से है तो शाम 4 बजे जापान से जबकि दिन का आखिरी मुकाबले शाम 7 बजे पाकिस्तान से है। लाइव मैच देखने के लिए लॉग ऑन करे hindustanheadlines.in

Tags:
indian games,popular in india,KAT Media,Khel Sangram, 2017,youtube,facebook,twitter,Asian Kabaddi Championships 2017,India Kabaddi team,Pardeep Narwal,Surjeet,Kabaddi,telugu titans,patna pirates,rahul chaudhary,anup kumar,sandeep narwal,pradeep narwal,rakesh kumar,rohit kumar,PRO Kabaddi 5,Pro kabaddi 2017,Le panga,Highlights,Gujarat Fortunegiants,UP Yoddha,Tamil Thalivas,Haryana Steelers,PKL5, Hindustan Headlines

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *